मधुबनी जिले में करीब 50 लोगों से भरी एक बस तालाब में गिर गई। इनमें से 35 लोगों के मरने की खबर है। मधुबनी से सीतामणि जा रही एक प्राइवेट ऑपरेटर की बस दोपहर साढ़े बारह बजे बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पास सुंदरकुड में जा गिरी। बेनीपट्टी के बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि बस में से 4 जिंदा लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मौजूद बीडीओ ने बताया कि हमें बस को तालाब से निकालने के लिए तुरंत एक क्रेन की जरूरत है। हम बस के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए इस तरह कुछ ज्यादा नहीं कर सकते।बीडीओ ने बताया कि बस दिखाई नहीं दे रही, यह पूरी तालाब के पानी में डूब गई है। इतनी बुरी स्थिति में बस के अंदर अब किसी भी यात्री के बचने की संभावना ना के बराबर है। स्थानीय लोग और ड्राइवर्स बचाव कार्य में लगे हुए हैं।बेनीपट्टी पुलिस स्टेशन के एसएचओ मदन प्रसाद ने कहा कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उग्र ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया और खदेड़ कर बाहर कर दिया। बचाव कार्य जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal