Friday , January 3 2025

महंगाई से डर सकता है शेयर बाजार, आगे की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स

शेयर बाजारों के विशेषज्ञों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति समेत आगामी वृहत आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह बाजार की चाल तय होगी. गुरुवार को गणेश चतुर्थी के चलते बाजार बंद रहेंगे. एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा नदीम ने कहा, “इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों के लिहाज से कुछ अहम आंकड़े आने है. इसमें जुलाई के लिये औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े और अगस्त के लिये थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े शामिल हैं.” 

जुलाई के औद्योगिक उत्पादन और अगस्त में मुद्रास्फीति के आंकड़े बुधवार को आने हैं जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे. 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति और अमेरिका के बेरोजगारी आंकड़ों पर निवेशक नजर बनाये हुये हैं, इससे बाजार को कुछ संकेत मिलेंगे.” 

रुपये की चाल और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की चाल के लिये महत्वपूर्ण होंगे. वैश्विक मोर्चे पर, निवेशक अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार तनाव पर भी नजर बनाये रखेंगे.

रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कच्चे तेल की उच्च कीमतों के चलते पिछले सप्ताह बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 255.25 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 38,389.82 अंक पर रहा

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com