नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर में 68.97 प्रतिशत उछलकर 30,562 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष की इसी महीने में कंपनी ने 18,087 इकाई की बिक्री की थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री सितंबर, 2016 में 70.27 प्रतिशत बढकर 29,035 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 17,052 इकाई थी।
बयान के अनुसार आलोच्य महीने में निर्यात 47.53 प्रतिशत बढकर 1,527 इकाई रहा जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 1,035 इकाई था।