मुंबई। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा व ओला के बीच व्यावसायिक समझौता हुआ है। देश को सर्वोच्च परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए इस समझौते के तहत ओला से करारनामा करके महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 40 हजार वाहन चालकों को प्रशिक्षित करेगी।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा व ओला के बीच हुए व्यावसायिक समझौते के चलते 2600 करोड रुपए का व्यवसाय होगा । साथ ही इसमें वाहन विक्री और वित्त आपूर्ति का भी ध्यान रखा गया है। ओला चालकों को अब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा व ओला का विशेष पैकेजमिलेगा। इसमें तमाम तरह की सुविधाएं ओला चालकों को मिलेंगी। इन दोनोंं संस्थानों के एक साथ आने से परिवहन व्यवस्था के भी सुधरने के व्यापक आसार नजर आएंगे। महिन्द्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने कहा कि यह समझौत समय के अनुसार किया गया है, आज इसकी जरूरत है।