ललितपुर। थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पुनिया खेरा में अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को कुएं में फेंकते हुये महिला ने भी छलांग लगा दी। इस घटना में तीनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी जबकि ग्रामीणों ने महिला को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया है।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर व तालबेहट के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये। इस भयावह घटना के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आ रही है।
मामले के अनुसार ग्राम पुनिया खेरा निवासी सुम्मेर लोधी का उसकी पत्नी जयन्ती से आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।
बुधवार को किसी बात को लेकर बात-विवाद इतना बढ़ गया कि जयन्ती अपने तीन बच्चों जिनमें सात वर्षीय शेखर, चार वर्षीय रिया व दो वर्षीय अर्पित को लेकर घर निकल कर गांव के बाहर चली गयी। जहां स्थित एक बड़े कुएं में जयन्ती ने बारी-बारी से तीनों बच्चों को फेंक दिया और आत्महत्या करने की नीयत से खुद ने भी छलांग लगा दी।
कुएं में पानी अधिक होने के कारण तीनों बच्चे पानी में समा गया और कुछ ही समय में तीनों बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने दौड़ कर महिला को बचाते हुये कुएं से निकाल लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जयन्ती के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये कार्यवाही की मांग की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal