Monday , April 21 2025

माकपा : विरोधी मुक्त बंगाल का सपना नहीं होगा पूरा

download (16)सिलीगुड़ी : बंगाल में परिवर्तन की सरकार राज्य को विरोधी मुक्त बनाना चाहती है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सदन से लेकर सड़क तक विरोध किया जाएगा। यह कहना है माकपा के जिला सचिव जिवेश सरकार का। वे शुक्रवार को पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिंसा और हत्या से वामपंथी नहीं डरता। वामपंथी के झंडे का रंग ही इस संघर्ष की कहानी बयां करता है। कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए कि राज्य में टीएमसी क्या खेल खेल रही है। दक्षिण चौबीस परगना में माकपा समर्थक पान व्यापारी नरोत्तम मंडल को बुधवार को टीएमसी में शामिल नहीं होने पर मार डाला गया। उससे कहा गया था कि या तो टीएमसी में शामिल हो जाओ नहीं तो 50 हजार रुपये दो। बात नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी गई। लोकल कमेटी के नेता सह एमआइसी जय चक्रवर्ती ने कहा कि नगर निगम को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। सरकार चाहती है कि हर संस्था पर उसका कब्जा हो जाए। नगर निगम और महकमा परिषद में वोट के माध्यम से ही वामपंथी बोर्ड सत्ता में आया। जिसे अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। जिस प्रकार सीएम केंद्र सरकार से अपने पैसा का हिसाब मांग रही है, उसी प्रकार वह विरोधियों के अधिकार का भी सम्मान करें। पार्थो मैत्र, स्दिग्धा हाजरा ने कहा कि जिस प्रकार वार्ड 34 के पार्षद को जल जमाव का दौरा करने के दौरान प्रताडि़त किया गया वह ठीक नहीं। 30 जुलाई को वामपंथियों का सम्मेलन है। दो सितंबर को बंद को सफल बनाने पर बातचीत होगी। वामपंथी सर नीचा कर कभी भी टीएमसी की बातें नहीं मानेंगे। इस बात का एलान चुनाव हार के साथ ही पोलित ब्यूरो सदस्य व माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने कर दी थी। जिसका पालन हर कार्यकर्ता करने को तैयार है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com