चंडीगढ. आगस्टिन माजिल के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने आज यहां पिछडने के बाद वापसी करते हुए दिल्ली वेवराइडर्स को 5-4 से हराकर हाकी इंडिया लीग : एचआईएल : में कांस्य पदक हासिल किया.
जब खेल समाप्त होने में तीन मिनट का समय बचा था तब अर्जेंटीनी स्ट्राइकर माजिल ने फ्लोरंेट वान औबेल के पास गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
दिल्ली वेवराइडर्स ने अच्छी शुरुआत की। उसकी तरफ से जस्टिन रीड रोस ने 15वें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को 2-0 से बढत दिलायी।
यूपी विजार्ड्स के शमशेर सिंह : 18वें मिनट : ने 18वें मिनट में मैदानी गोल करके स्कोर बराबर किया। लीग के नियमों के अनुसार मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जाता है.
वेवराइडर्स के कप्तान रुपिंदर पाल सिंह ने 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। इसके बाद उन्होंने 36वें मिनट में फिर से पेनल्टी कार्नर पर गोल करके अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया.
अर्जेंटीनी ड्रैग फ्लिकर गांेजालो पीलैट ने 38वें मिनट में यूपी विजार्ड्स को मिले पेनल्टी कार्नर पर गोल करके अंतर 3-4 से कम किया। इसके बाद माजिल का गोल निर्णायक बना.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal