लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिल्ली में होने पर चुटकी ली है। पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने कहा, ‘वे (समाजवादी पार्टी) सत्ता से बाहर जा रहे हैं, इसलिए सपा मुखिया का बबुआ मारा-मारा घूम रहा है।’ पत्रकारों के सवाल पर अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार में कटाक्ष करते हुये कहा कि बुआ ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन हो गई हैं।
मायावती ने मुलायम के राष्ट्रीय गठबंधन बनाने की मंशा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘रजत जयंती पर सपा मुखिया सब पार्टी के दरवाजे पर गठबंधन के लिए गए। रजत जयंती के मौके पर जब सबने देखा कि इनका परिवार ही आपस में लड़ रहा है तो सब भाग गए। कोई नहीं बोला कि हम गठबंधन करेंगे।’ समाजवादी पार्टी की हालत ‘खराब’ बताते हुए मायावती ने कहा, ‘हालत बहुत ज्यादा खराब है। गाजीपुर में रैली हुई अभी तो वहां पर कुर्सियां चल रही हैं। ऐसी स्थिति में, मैं समझती हूं कि लोगों पर एक तरफ तो केंद्र के फैसले की मार पड़ रही है। और दूसरी तरफ ऐसी दुखी और पीड़ित जनता जो बैंक और एटीएम के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हुई है कि उन्हें उनका पैसा मिल जाए। किस्म-किस्म की समस्या हैं, छोटे-छोटे अमाउंट के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े हैं।’
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लोकसभा अपने सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि आप लोगों की कृपा से बुआ काफी टीवी पर आ रही हैं। मैं आजकल उनका नाम नहीं लेता हूं वो पत्थर वाली बुआ हैं। अखिलेश ने कहा कि बुआ बीबीसी हो गई हैं, बुआ ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगरा-एक्सप्रेस वे तैयार नहीं है, अब उनके विकास की क्या बात करें लखनऊ के हाथी आजतक जस के तस खड़े हैं ना बैठे हैं और ना ही हिले हैं।