Friday , January 3 2025

मुंबई में डांस करते हुए 12 साल की लड़की की मौत,

 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कांदीवली इलाके में आयोजित एक डांस कॉम्पिटिशन में प्रस्तुति देने के दौरान एक लड़की की मौत हो गई. 12 वर्षीय लड़की स्टेज पर डांस कर रही थी तभी उसकी मौत हो गई. इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)की ओर से किया गया था. इस घटना का सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची डांस शुरू करने के कुछ सेकेंड के बाद स्टेज पर गिर जाती है. पहले तो लोगों को लगता है कि यह शायद कोई डांस स्टेप है, लेकिन कुछ सेकेंड तक उसके नहीं उठने पर एक लड़का उसके पास पहुंचता है. वह उसे उठाने की काशिश करता है लेकिन वह उठ नहीं पाती है.  

पुलिस के मुताबिक कांदीवली पश्चिम के लालजी पाडा में पिछले 23 नवंबर से चल रहे ‘CM चषक’ नाम का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें अलग-अलग प्रकार के खेल का आयोजन किया गया था. मंगलवार शाम डांस का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान 12 साल की अनिशा शर्मा स्टेज पर डांस कर रही थी. अनिशा ने जैसे ही डांस करना शुरू किया, अचानक वह स्टेज पर गिर गई. 

आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक अनिशा शर्मा कांदीवली पश्चिम की ही रहने वाली थी. वह 7वीं में पढ़ाई कर रही थी. पढ़ाई के साथ उसको डांस का भी शौक था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसकी मौत किस वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच कर रही है.

कार्यक्रम आयोजन कमलेश यादव ने कहा कि लड़की अचानक से डांस शुरू करते ही स्टेज पर गिर गई. वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. कमलेश ने बताया कि दूसरे प्रतिभागियों से भी बातचीत की गई है कि क्या अनिशा प्रस्तुति से पहले किसी तरह के दबाव में तो नहीं थी, लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com