Sunday , April 20 2025

मुंह से लार निकलने के कई हो सकते हैं कारण

बच्चों के लार आना आम बात है. आप जानते ही हैं लार खाना पचाने में अहम किरदार निभाती है. यह लार ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित होती है. लेकिन वहीं कुछ लोगों के सोते समय, बात करते समय, सोचते समय, काम करते समय मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन जरूरत से ज्यादा लार भी कई समस्याओं का कारण बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है जिससे इलाज करवाना आपको बेहद जरुरी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन कारणों से आ सकती है आपको लार. 

* आप मीठी और गर्म चीजे खाने के शौक़ीन है तब आपके मुंह में अधिक लार बन सकती है. अधिक मीठा, चटपटा, गर्म खाने से लार ग्रंथि डैमेज हो जाती है. इस कारण ग्रंथि से अधिक पानी का स्राव होता है. 

* कई बार एलर्जी होने के कारण भी लार का स्राव होता है. साइंटिस्ट के अनुसार एसिडिटी के कारण भी मुंह में अधिक लार बन जाती है.

* लार ग्रंथियों में सूजन हो तब भी मुंह में अधिक लार का निर्माण होने लगता है. बच्चो के दांत आने पर भी लार आने की समस्या होती है, ऐसे समय पर सामान्य से अधिक लार आती है. यदि आपके साथ भी ऐसा हो तब इसे नजरअंदाज न करे. यह कई गंभीर बीमारियों का सूचक है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com