नई दिल्ली। रमजान के पवित्र मौके पर जहां दुनिया भर के लोग ईद की तैयारियों में जुटे हंैं, वहीं आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा नए-नए पैतरों से देश के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। कभी तो भारत पर हमले के लिए पाक में चंदा जमा कर रहा है और कभी लोगों को गोली से उड़ाने की धमकी दे रहा है। इस ईद के मौके पर लश्कर ए तैय्यबा ने मस्जिदों के बाहर पोस्टर लगाकर धमकी भरा ऐलान किया है कि पुलिस और सेना की मुखबिरी करने वालों को गोलियों से भून दिया जाएगा। उर्दू भाषा में पोस्टर पर यह पैगाम दिया गया है महिलाएं, आर्मी या पुलिस ट्रेनिंग कैंप में न जाए। साथ ही ठेकेदारों को सेना के साथ मिलकर काम न करने की धमकी दी है। लश्कर के इस पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि अगर किसी व्यक्ति पर जरा भी शक होगा तो उसे वहीं गोली से उड़ा दिया जाएगा। सेना और पुलिस की मुखबिरी करने वालों के बारे में जानकारी भी मांगी गई है।