रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इन्डोर स्टेडियम में टोल फ्री नंबर 102 पर आधारित 50 महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस वाहनों का लोकार्पण किया।
यह सेवा गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर लाने के लिए संचालित की जा रही है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में इन 50 वाहनों को मिलाकर अब महतारी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या 358 हो गई है। महतारी एक्सप्रेस के संचालन से प्रदेश में संस्थागत प्रसव का आकड़ा 40 फीसदी से बढ़कर 62 फीसदी हो गया है।