जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर जिला पुलिस ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में छत्तीसगढ़-उड़ीसा के सीमावर्ती गांव चांदामेटा में एक वर्दीधारी नक्सली जनमिलिशिया कमांडर को मार गिराया। मौके से मृत नक्सली के शव के साथ हथियार भी मिले है।
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं एसपी आरएन दाश ने बताया कांदानार गांव में नक्सलियों द्वारा की गयी हत्या के बाद इलाके के तुलसी डोंगरी, कोलेंग, मुंडागढ़ व कांदानार इलाके में सघन गश्त सर्चिंग अभियान छेड़ा गया है। इसी दौरान फोर्स के लौटते वक्त आज सुबह चांदामेटा के जंगल में सुबह पुलिस के संयुक्त बल की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी। लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से रूक-रूककर हुई फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल की सर्चिग के दौरान एक वर्दीधारी इनामी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी जनमिलिशिया कमांडर एवं माचकोट एलजीएस सदस्य अर्जुन के रूप में शिनाख्त की गई है। मौके से बंदूक, डेटोनेटर, वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि अर्जुन साल 2014 में संजीवनी वाहन विस्फोट की घटना में शामिल रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हुए थे, इसके अलावा इलाके के दर्जनभर ग्रामीणों की हत्या का भी इस पर आरोप है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal