Monday , September 16 2024
सांकेतिक तस्वीर

मुराबाद रेल मंडल: तकनीकी गड़बड़ी के कारण 14 मुख्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के आलमनगर – शाहजहांपुर रेलखंड पर उमरताली – दलेल नगर के मध्य (ओएचई) तकनीकी खराबी के चलते 14 मुख्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: हमारा सपना है हर डिवाइस में हो भारत निर्मित चिप : प्रधानमंत्री

तकनीकी गड़बड़ी के कारण 14 मुख्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आलमनगर – शाहजहांपुर रेलखंड में उमरताली- दलेल नगर के मध्य (ओएचई ) में आई अचानक तकनीकी खराबी के चलते मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली 14 ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट, रिशड्युल रेग्यूलेट किया गया है।

प्रभावित होने वाली रेलगाड़ियों में मुख्य रूप से ट्रेन नंबर 22545 ( लखनऊ – देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस) 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ – डालीगंज – सीतापुर – बरेली से चलाया जा रहा है, वहीं ट्रेन नंबर 20505 (डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) का मार्ग परिवर्तित कर 09 सितंबर से लखनऊ – उन्नाव – बालामऊ मार्ग से संचालित किया जा रहा है। जबकि गाड़ी संख्या 14003 (मालदा टाऊन – नई दिल्ली) को परिवर्तित मार्ग पर 10 सितम्बर से, वहीं गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़ – लालगढ़ जेसीओ को 09 सितंबर से लखनऊ – उन्नाव – बालामऊ बदले रुट से संचालित किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 14235 (वाराणसी – बरेली एक्सप्रेस) जेसीओ को 10 सितम्बर से लखनऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है, गाड़ी संख्या 14307 (प्रयागराज संगम – बरेली एक्सप्रेस) को 11 सितंबर को लखनऊ स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 13257 (दानापुर – आनन्द विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस) को 10 सितम्बर से परिवर्तित मार्ग लखनऊ – कानपुर सेंट्रल – गाजियाबाद द्वारा संचालित किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 14236 ( बरेली – वाराणसी एक्सप्रेस ) को 11 सितंबर से लखनऊ स्टेशन से शार्ट ओरिजनेट किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14308 (बरेली – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस) को 11 सितंबर से लखनऊ स्टेशन से शार्ट ओरिजनेट किया जा रहा है, गाड़ी संख्या 15073 (सिंगरौली – टनकपुर एक्सप्रेस) को 10 सितम्बर से परिवर्तित मार्ग लखनऊ – उन्नाव – बालामऊ मार्ग से संचालित किया जा रहा है जबकि गाड़ी संख्या 12327 (हावड़ा- देहरादून उपासना एक्सप्रेस) को 10 सितम्बर से बदले रुट लखनऊ – उन्नाव – बालामऊ मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 22453 ( लखनऊ – मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस को 11 सितंबर को लखनऊ से दो घंटे विलम्ब से संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 22489 ( लखनऊ – मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) को 11 सितंबर से लखनऊ स्टेशन से दो घंटे विलम्ब से संचालित किया जा रहा है तथा गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस) ट्रेनों को 10 सितम्बर से दो घंटे के विलंब से परिवर्तित मार्ग से गुजारा जा रहा है।

बताया गया है कि ओएचई तकनीकी गड़बड़ी के मरम्मत का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, शीघ्र ही फिर से रेल संचालन सुचारू रूप से शुरू हो हो जाएगा। इस संबंध में कोई भी जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर या फिर रेल मदद एप पर भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com