लखनऊ। समाजवादी पार्टी में 6 दिन से चल रही पारिवारिक कलह के बाद सुलह के संकेत हैं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। शनिवार को मुलायम सुलह पर मीडिया को जानकारी भी देने वाले थे। लेकिन ऐन वक्त पर प्रेस कांफ्रेंस कैंसल कर दी गई। इसके पहले सुबह मुलायम ने अखिलेश समर्थकों को फटकार लगाते हुए कहा- मैंने खून से पार्टी को सींचा है, ये तमाशा नहीं होने दूंगा।
अखिलेश यादव के समर्थकों से मुलायम ने पूछा, “शिवपाल के विभाग क्यों लिए और बलराम को क्यों निकाला? दोनों में कोई झगड़ा था तो सुलझा लेते। मैंने पार्टी को खून से सींचा है, ये तमाशा नहीं होने दूंगा। शिवपाल ने भी बहुत दर्द सहा है, बहुत मेहनत की है। नारेबाजी करने वाले यूथ विंग के कार्यकर्ताओं से मुलायम ने पूछा- कितनों ने बूथ गठित कर लिया, कोई बात थी तो मुझसे कहते। BJP वाले बूथ को मज़बूत कर रहे हैं और हम आपस में लड़ रहे हैं। मुलायम ने ये बात तब कही जब एसपी ऑफिस के सामने अखिलेश और शिवपाल के समर्थक भिड़ने लगे। उन्होंने दोनों को मिलने बुलाया।
अखिलेश शनिवार दोपहर चाचा शिवपाल के घर लंच के लिए पहुंचे । खुद मीडिया को जानकारी दी। पत्नी डिंपल भी साथ थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलायम सिंह के कहने पर अखिलेश और डिंपल शिवपाल के घर गए थे।