लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में निर्माणाधीन मेट्रो रूट के दोनों तरफ स्थित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को भूमिगत किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। परियोजना के तहत मेट्रो रूट के दोनों तरफ स्थित विद्युत आपूर्ति तंत्र के साथ ही इसके किनारे स्थित गलियों में स्थापित बिजली के तारों को भी भूमिगत किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 138 करोड़ रुपए की लागत आने की सम्भावना है। परियोजना के लिए विस्थापन कार्य के तहत मेट्रो रूट के एक तरफ 9.5 कि0मी0 तथा दूसरी तरफ 7.5 किलोमीटर केबल टेªंच का निर्माण कराया जाएगा। टेªेंच में 33 के0वी0 की 16.3 किलोमीटर, 11 के0वी0 की 43.6 किलोमीटर तथा इससे सम्बन्धित एल0टी0 केबलों को डाला जाएगा। इसके अलावा पहले से स्थापित खुले ट्रांसफाॅर्मरों के स्थान पर 1000 के0वी0ए0 के 19 तथा 750 के0वी0ए0 के 32 पैकेज टाइप ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएंगे।