नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि गुड़गांव में स्थित मेदांता अस्पताल की एयरएबुलेंस बैंकॉक में क्रैश हो गया है। उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर समेत इस एयरएबुलेंस में पांच लोग सवार थे।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि मेदांता अस्पताल की एयरएंबुलेंस में उड़ान के दौरान आग लग गई थी जिसके बाद वह क्रैश हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश मंत्री ने बताया कि इस हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्षा नंदी की मौत हो गई है। इस हादसे में डॉ. शौलेंद्र और डॉ. कोमल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal