Friday , January 3 2025

मेरे खिलाफ भी आ सकती है कोई फर्जी सीडी: केजरीवाल

riचंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को केवल एक राजनीतिक साजिश बताया है। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी नए मामले सामने आ सकते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को सही व गलत की पहचान करनी है।अरविन्द केजरीवाल गुरूवार को अपनी चार दिवसीय पंजाब यात्रा के पहले दिन लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता के गांव झांडे स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने बादल परिवार को एक बार फिर निशाने पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि सुना है कि छोटे बादल के पास मेरी भी कोई सीडी है। लोगों का कहना है कि सुखबीर बादल के पास मेरे खिलाफ पांच दर्जन से ज्यादा सीडी है। अब वह कब सामने आती है। यह समय बतायेगा लेकिन इन परिस्थितियों में कार्यकर्ताओं को सही गलत का अंदाजा लगाना है। दिल्ली से पंजाब तक हो रहे अपने विरोध पर केजरीवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से मैं डरने वाला नहीं है। अब तो मैं चुनाव तक पंजाब में ही डेरा डालकर बैठूंगा, जिसको भी विरोध करना है करे। मेरे व कार्यकर्ताओं पर इन विरोधों से कोई असर नहीं होने वाला है। हम समाज की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com