लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने को यूपी का गोद लिया बेटा बता कर नाटकबाजी का रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा बयान देकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बसपा पर अनर्गल आरोप नहीं लगाना चाहिए।
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का उनके कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर की गई टिप्पणी सरासर गलत है। बसपा के शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त थी। आरोप लगाने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए।
मायावती ने कहा कि गलत बयान देने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा कहीं आस-पास तक नहीं है। वह दूसरे नम्बर के लिए लड़ाई लड़ रही है। इसीलिए जनता के बीच भ्रम फैलाने के लिए उसके प्रधानमंत्री और अन्य नेता गलत बयान दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने गुरूवार को हरदोई में एक चुनावी रैली में कहा था कि उनको यूपी ने गोद लिया है। वह इसका कर्ज चुकाएंगे। यूपी की किस्मत चमकाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal