नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी जी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से लिए गए ‘गैरकानूनी’ निर्णयों पर उप राज्यपाल नजीब जंग के बयान को लेकर शनिवार को ट्वीट कर कहा, “सीएजी भाजपा के दबाव में काम कर रही है और सीएजी ने आज तक केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों के विज्ञापन का ऑडिट नहीं किया।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग बताएं कि मोदी जी और उप राज्यपाल ने आज तक दिल्ली में कोई सकारात्मक काम किया है?
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर उनके काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदीजी के विचार पूरी तरह नकारात्मक हैं। वह खुद कुछ अच्छा नहीं कर सकते और दूसरों को भी नहीं करने देंगे। वह हर चीज को पलट देते हैं।”
वहीं इस मामले में दिल्ली के गृहमंत्री सतेंद्र जैन ने भी शनिवार को उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली के अधिकारियों से मंगाई गई फाईलों की जांच पर कहा कि उपराज्यपाल का काम दिल्ली की जनता के काम के लिए सहयोग करना है न की एक के बाद लगातार विकास के कामों में अड़ंगा डालना है।
इससे पहले शुक्रवार को एक कार्यक्रम में जंग ने कहा था कि दिल्ली उच्च न्यायालय के हालिया आदेश से पहले आप सरकार की ओर से ‘गैरकानूनी फैसले’ किए गए। जंग ने केजरीवाल के उस दावे को भी खारिज किया था कि वह और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली सरकार के कदमों को रोक रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal