नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को झंडेवालान स्थित संघ के दिल्ली कार्यालय ‘केशव कुंज’ के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल विजय, गोयल और संघ के दिल्ली प्रांत प्रचारक हरीश, सह प्रांत प्रचारक जतिन सहित बड़ी संख्या में संघ और भाजपा से जुड़े लोग मौजूद थे। संघ कार्यालय की पुरानी इमारत तीन एकड़ में फैली हुई है। अब यहां पर बहुमंजिला इमारत का निर्माण होगा।
संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में कई छोटे कार्यालय हैं। नई इमारत बनने के बाद सभी संगठन केशव कुंज से ही संचालित होंगे।इमारत में एक बड़ा पुस्तकालय, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, योग कक्ष बनाने की योजना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal