नयी दिल्ली। अगले माह की शुरआत में होने वाली सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए इस बार कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे।
यूपीएससी अगले माह तीन से नौ दिसंबर के बीच 23 केन्द्रों में परीक्षा आयोजित करेगी। आयोग ने अपनी बेवसाइट www.upsc.gov.in में अभ्यर्थियों के ई़-प्रवेशपत्र डाल दिये हैं।
यूपीएससी ने सार्वजनिक सूचना में कहा, अभ्यर्थियों को अपना ई़-प्रवेशपत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।
ई़-प्रवेशपत्र में तस्वीर के दिखाई नहीं पड़ने अथवा नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र के लिए अपना फोटो और फोटो-पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ लाने की सलाह दिया है।
आयोग की ओर से इस बार की परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश-पत्र जारी नहीं किये जाएंगे।
आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम आने तक अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखना होगा। यूपीएससी ने किसी विसंगति की स्थिति के लिए सुविधा केन्द्र एवं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal