लखनऊ । ‘महिला विरोधी बीजेपी मुर्दाबाद’ का नारा बुलंद करने वाले बसपाई लखनऊ में हल्लाबोल प्रदर्शन के दौरान अपनी मर्यादायें भूल गए। बड़े नेताओं की मौजूदगी में वे मायावती पी टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के घर की बहू-बेटियों पर गलत बयानबाजी करते रहे और वे चुपचाप सुनते रहे। बसपाइयों के इस महिला प्रेम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की टिप्पणी से नाराज मायावती ने सदन में महिलाओं को महिमामंडित करते हुए लम्बे-चैड़े भाषण दिए थे। इसके बाद भाजपा ने टिप्पणी करने वाले नेता से न सिर्फ पद छीना बल्कि उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था। गुरुवार को बसपा ने लखनऊ में भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल दिया और हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना शुरू कर दिया।
महिला विरोधी बीजेपी मुर्दाबाद नारे से शुरू प्रदर्शन से ऐसा लगा मानो बसपा ने नैतिकता का पाठ पढ़ लिया है। पार्टी में महिला सम्मान का खयाल रखा जाएगा। लेकिन कुछ ही देर बाद बसपाइयों का यह महिला प्रेम टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता की बहू-बेटियों पर आ गया। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा और उन्हें सामने आने की दावत दी जाने लगी। भाजपा का महिला सम्मान का सबक सिखाने सड़क पर उतरे बसपाइयों के इस व्यवहार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कहां का न्याय है कि बहन-बेटियों के खिलाफ जहर उगलने वालों की बहन-बेटियों के खिलाफ असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया जाए।