लखनऊ,उत्तर प्रदेश। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कैबिनेट की ओर से कुल 14 प्रस्ताव पेश किये गए। जिसमें 13 प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि जलशक्ति विभाग को जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना संचालन हेतु अनुरक्षण नीति 2024 को मंजूरी मिली है। इसमें जिन ग्राम में कार्य पूरा हो चुका है,उसके रख रखाव मेंटिनेंस हेतु अनुरक्षण नीति लाई जा रही है।
संस्कृति व पर्यटन विभाग को उत्तरप्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों हेतु निजी प्रबंधन पर चल रहे आवास गृहों को 30 वर्ष के लीज पर दिए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति हुई है। इसमें घाटे में चल रहे और बंद हो चुके आवास गृह शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग को संस्कृत छात्रों के छात्रवृत्ति में बढोत्तरी को लेकर भी प्रस्ताव मंजूर हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रस्ताव,डाटा सेंटर्स में ग्रिड द्वारा विद्युत नेटवर्क प्रदान करने के प्रस्ताव मजूर हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal