Thursday , January 9 2025

यूपी में लोकतंत्र नहीं एक परिवार का राज: शाहनवाज

ssssssssssssssssssssसिद्धार्थनगर। नोटबंदी को लेकर विपक्ष का विरोध झेल रही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने करारा जवाब दिया है।

 स्पष्ट किया कि किसी भी शर्त पर यह फैसला वापस नहीं होगा। सवाल उठाया कि जो लोग पूछते थे, काला धन कब आएगा, आज वही इतने बेचैन क्यों हैं।

भाजपा ने अच्छे दिनों का वादा देश की जनता के लिए किया था। देश लूटने वालों के अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे। जाति-धर्म की राजनीति पर चोट करते हुए सत्ता परिवर्तन का शंखनाद किया।कहा कि हिंदू-मुसलमान का शब्द बंद होना चाहिए। जो इस मुल्क से मोहब्बत करेगा, उसे भाजपा गले से लगाएगी।

परिवर्तन यात्रा लेकर जिले में आए शाहनवाज हुसैन ने सदर तहसील परिसर में सभा को संबोधित किया। नोटबंदी को केंद्र में रखते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि चंद दिनों की परेशानी के बाद नई शुरुआत होगी। कहा कि दिक्कत में वही लोग हैं, जो नोटों पर सोते थे।

अगर हमारे जवान देश की सुरक्षा के लिए सियाचीन के माइनस 30 डिग्री तापमान में खड़े हो सकते हैं तो हम कुछ दिन लाइन में खड़े क्यों नहीं हो सकते। लोग आएंगे, आपको भड़काएंगे। ऐसे कनफूंकवों से सावधान रहिए।

काले धन पर प्रहार का यह पहला कदम है, अभी बहुत कुछ बाकी है। कहा कि यूपी में लोकतंत्र नहीं, एक परिवार का राज है। मुलायम सिंह सिर्फ नाम के समाजवादी हैं, दरअसल वह परिवारवादी हैं। आजम खां को बुलडोजर की संज्ञा देते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने उन्हें समाज में संप्रदायवाद फैलाने की सुपारी दे दी है।

जब हिंदू-मुस्लिम जुड़ते हैं तो आजम खां रूपी बुलडोजर चला दिया जाता है। अक्लियत का एक भी सांसद सपा न पिछली लोस में जीता पाई और न ही इस बार। बसपा पर लोस में शून्य पर आउट हुई थी, 2017 में भी यही हश्र होगा।

विकास को भाजपा का एजेंडा बताते हुए कहा कि मोदी जी के चश्मे में न हिंदू दिखता है, न मुस्लिम, सिख, ईसाई। अगड़ा-पिछड़ा भी कोई नहीं है। सब हिंदुस्तानी हैं। सबका साथ-सबका विकास ही ध्येय है। यूपी देश को दिशा देने वाला राज्य है। इसने देश को प्रधानमंत्री दिया है।

अब इसे खुशहाल बनाने का वक्त आ गया है। सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंशी, सांसद जगदंबिका पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला, जिला प्रभारी दुर्गा राय, विधायक जयप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर, हेमंत जायसवाल,

बृज बिहारी मिश्र, घनश्याम जायसवाल, श्याम सुंदर मित्तल, ध्रु्वचंद जायसवाल, दीपक मौर्य, नरेंद्र मणि त्रिपाठी,नितेश पांडेय,राजकुमारी पाण्डेय,ओम प्रकाश यादव,दीपेंद्र चौधरी,केशरी पाण्डेय, श्यामधनी राही, कन्हैया पासवान, मधूसुदन अग्रहरि आदि मौजूद रहे। संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com