योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को अपने दोनों बेटों के साथ सड़क बनाने के लिये फावड़ा उठा लिया। कैबिनेट मंत्री को सड़क बनाने के लिए मिट्टी फेंकते देख गांव के लोग भी जुट गए। कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं। बताया जा रहा है कि सड़क बनाने के लिए छह महीने पहले प्रस्ताव भेजने के बाद भी अब तक कोई काम नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री फावड़ा उठाने के लिए मजबूर हुए।
बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर की 21 जून को शादी हुई है। 24 जून को वाराणसी में फतेहपुर खौदा स्थित कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान पर प्रीति भोज का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं। गांव पर प्रीति भोज के कार्यक्रम को देखते हुए ही ओमप्रकाश राजभर ने करीब छह महीने पहले 500 मीटर सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। बताया जा रहा है कि अब एक दिन बाद जबकि प्रीति भोज का कार्यक्रम है, अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। यही वजह है कि नाराज कैबिनेट मंत्री अपने दोनों बेटों के साथ खुद फावड़ा लिए सड़क बनाने में जुट गए।
यूपी सरकार में शामिल होने के बावजूद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। योग दिवस के मौके पर भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि उनके पास करने के लिए इससे भी बेहतर कई चीजें थीं।