Sunday , January 5 2025

योगी के सीएम बनने से अयोध्या के संतों में खुशी

लखनऊ/अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए गोरक्ष पीठाधीश्वर व गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगने के साथ ही अयोध्या में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुत्व की अगुवाई करने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद योगी की ताजपोशी को हरी झंडी मिलने पर अयोध्या का संत समाज भी गदगद ही नहीं है बल्कि हर्षातिरेक से विह्वल है।

इसी के साथ राम मंदिर निर्माण की उम्मीदों को भी पंख लग गए हैं, क्योंकि जहां एक तरफ योगी का रामनगरी से पहले से ही गहरा लगाव रहा है, वहीं यहां के संतो के साथ बहुत ही मधुर रिश्ते हैं।

इसी के कारण योगी विभिन्न मंदिरों के उत्सवों में भी हिस्सा लेने सामान्य तौर पर आते रहे हैं। खास बात यह भी है कि राम मंदिर को लेकर शुरू हुए आन्दोलन के पहले श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन समिति नामक जिस संस्था का गठन किया था, उसके अगुवाकार ही नहीं पहले अध्यक्ष भी सांसद योगी आदित्यनाथ के गुरु व पूर्व गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ ही थे।

उन्हीं के नेतृत्व में वर्ष 1983 में सीतामढ़ी बिहार से दिल्ली तक की रथयात्रा निकाली गई थी जिसे 31 अक्तूबर 1984 को उत्तर प्रदेश की सीमा में इसलिए स्थगित कर दिया गया था चूंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

श्रीरामजन्मभूमि न्यास के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिगम्बर अखाड़ा के पूर्व महंत रामचन्द्र दास परमहंस के साथ महंत अवैद्यनाथ के बीच अत्यन्त आत्मीय रिश्ते थे। उन्हीं रिश्तों को सांसद योगी आदित्यनाथ आज भी निभा रहे हैं और स्वर्गीय परमहंस की लगभग हर पुण्यतिथि पर अयोध्या आकर एक तरफ जहां उन्हें श्रद्धांजलि देते रहे। वहीं दूसरी ओर राम मंदिर निर्माण का संकल्प भी दोहराते रहे।

मुख्यमंत्री पद पर उनके नाम पर अंतिम मुहर लगने परबधाईयों का तांता लग गया। दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व को हृदय से बधाई दी। वहीं रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट है कि राम मंदिर निर्माण के रास्ते के रोड़े हटते जा रहे हैं और अब मंदिर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।

वहीं अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने भी योगी के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के साथ विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के साथ अयोध्या का भी विकास निश्चित तौर पर होगा। श्री मिश्र ने कहा कि सांसद योगी आदित्यनाथ बहुत सुलझे व जनप्रिय नेता है और ईमानदार प्रशासन देने में भी सक्षम होंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com