Saturday , January 4 2025

राजधानी में संघ का रक्षाबंधन कार्यक्रम 17 को, अनिल ओक करेंगे शिरकत

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षाबंधन कार्यक्रम 17 अगस्त को सरस्वती कुंज निरालानगर में सायं 06 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक हैं।
RSS-640x360

इस कार्यक्रम में लखनऊ महानगर के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त समाज के अन्य लोग भी शिरकत करेंगे। लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर समरस-समर्थ राष्ट्र निर्माण में लगा है। हमारे देश के पर्व त्यौहार सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ाने वाले हैं। रक्षाबंधन उत्सव इसी परम्परा की एक सशक्त कड़ी है। प्रशान्त भाटिया ने बताया कि आज जरूरत है कि हम अपने सामने भगवान श्रीराम के आदर्श को रखें और उनसे प्रेरणा लें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com