नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘राष्ट्रीय गौरव’ की भावना ही एनएसजी के जवानों को चुनौतिय़ों का समाना करने की साहस देती है। उन्होंने कहा , ”1984 में एनएसजी का गठन हुआ तब से आपने हिन्दुस्तान की जनता के दिलों में जगह बना ली है और लोगों में विश्वास की भावना पैदा की है”।
गृह मंत्री ने एनएसजी के जवानों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा, ” सवाल है कि एनएसजी जवानो को इतनी कठिन चुनौतियों का सामना करते का साहस कहा से मिलता है? मेरा माननाहै कि यह ‘राष्ट्रीय गौरव’ की भावना है। उन्होंने इस साल की शुरूआत में पंजाब के पठानकोट वायुसेना के हवाई अड्डे पर हुए हमले में आतंकियों का डटकर सामना करने वाले एनएसजी के जवानों की बहादुरी को सलाम किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal