नई दिल्ली। हिजबुल कमांडर बुरहान मुजफ्फर वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हुए तनाव के बीच सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। राजनाथ सिंह ने महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की और स्थिति से निपटने के लिए उन्हें हरसंभव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया। दिल्ली से भी सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी घाटी की तरफ रवाना हो गई है। हिजबुल कमांडर एवं आतंकी बुरहान मुजफ्फर वानी के मारे जाने पर जम्मू-कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि सुरक्षा बलों के 96 जवानों सहित 126 लोग घायल हो गए हैं। क्षिण कश्मीर, पुलवामा समेत श्रीनगर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और ट्रेन सेवाएं बंद हैं। अमरनाथ यात्रा रोक भी कल ही रोक दी गई। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शांति की अपील की है। कश्मीर का पोस्टर ब्वॉफय कहलाया जाने वाला बुरहान वानी सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को करीब सवा घंटे चली मुठभेड़ के बाद तीन साथियों के साथ मारा गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के रजिंदर ने इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी बताया था।
