Sunday , November 24 2024

राजनाथ सिंह बुधवार को करेंगे कश्मीर का दौरा

imagesनई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह वहां के जमीनी हालातों का जायजा लेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो से बातचीत करेंगे। इससे पहले कश्मीर में मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2600 जवानों को तैनात किया गया है। एक महिने में गृह मंत्री का यह दूसरा कश्मीर का दौरा है, जहां हिज़्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद 8 जुलाई से तनाव की स्थिति कायम है। राजनाथ सिंह का यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर की स्थिति पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त करने के एक दिन बाद सामने आया है। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर के विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिला था और कश्मीर की समस्या का स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया था। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस विषय पर बातचीत शुरू करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जब तक वह कदम नहीं उठाते, तब तक जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार नहीं होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com