रामा मंडी पुल के नीचे बनी अवैध दुकानों पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया। पिछले लंबे समय से लोगों ने यहा अवैध दुकानें बनाई हुई थीं। शिकायतें आने पर बुधवार को निगम अधिकारी राजीव वर्मा के नेतृत्व में टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।
दुकानदारों ने कुछ दुकानें हटाने के लिए कुछ समय माग तो निगम अधिकारी राजीव वर्मा ने कहा कि पहले भी कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। निगम अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध कब्जों को गिरा दिया। गौर हो कि काफी समय से निगम को अवैध निर्माणों की शिकायतें मिल रही थीं जिस पर आज निगम अधिकारियों ने कार्रवाई की है।