दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को ओलंपिक में मेडल विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को देश में सबसे बड़ा खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ प्रदान करेंगे। यह पहला मौका है जब एक साथ चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने खेलप्रमियों को मुबारकबाद दी है।राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सोमवार को मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं की प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रूपये की नकद धनराशि दी जाएगी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की सोमवार जन्मतिथि है। आज के दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद सिंह भारतीय फील्ड हॉकी के भूतपूर्व खिलाड़ी और कप्तान थे। वहीं इस मौके पर जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनके कोच को द्रोहणार्चाय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक कीओलंपिक में मेडल विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय समेत कई खिलाडिय़ों से रविवार को मुलाकात की थी।