नवग्राम (मुर्शिदाबाद) । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारतीय सेना के अद्भत धैर्य, त्याग और आत्मबलिदान को सलाम कहा। मुर्शिदाबाद जिले के नवग्राम में सेना छावनी का उदघाटन करने आये राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सेना देश की सुरक्षा का दायित्व जिस प्रतिबद्धता से निर्वहन करती है वह अतुलनीय है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मैं भारतीय सेना को उनके असीम धैर्य व बलिदान के लिये सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि बंगाल के दो प्रमुख शहरों कोलकाता व सिलीगुडी के बीचो-बीच तीन हजार सेना जवानों के रहने की व्यवस्था होने से वे गर्वित महसूस कर रहे हैं। 250 एकड के भूखंड पर बेहद कम समय में इस छावनी को तैयार किया गया है। समारोह में राष्ट्रपति के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यत्र अधीर रंजन चौधुरी व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के अलावा सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधीर चौधुरी मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर तथा अभिजीत मुखर्जी जंगीपुर से सांसद है। इससे पहले प्रणव मुखर्जी जंगीपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।