अमेठी। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में जनता दरबार लगाया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। स्वास्थ्य, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर कर के राहुल गांधी ने कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरी मदद का भरोसा जताया।
बता दें कि गुरूवार को सुबह दस बजे से कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंशी गेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के लिये जनता दरबार लगाया। वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यो के होने की धीमी गति पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुये अपने प्रतिनिधि से जिलाधिकारी अमेठी से बात करने को कहा। लोगों ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग से भरपूर सहयोग न मिलने की बात कही। लोगों ने क्षेत्र में बिजली और शिक्षा व्यवस्थाओं के लिये भी उनसे अपनी बात रखी। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिन रहना है। इसमें पहले दिन गुरूवार को दोपहर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और सांसद निधि द्वारा चयनित सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास करना है। वहीं जगदीशपुर में एक जनसभा भी करनी है।