नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत पर बधाई दी है। वहीं राहुल गांधी की तरफ से बधाई दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपको धन्यवाद, लोकतंत्र जिंदाबाद।’
राहुल ने पंजाब में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन को लेकर भी ट्वीट किया और पंजाब की जनता को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं पंजाब में सभी लोगों को उनके गहरे विश्वास एवं समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं, यह पंजाब और उसके युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए जनादेश है।’ अपने ट्वीट्स में राहुल ने कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह और हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरी हार्दिक बधाई। हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जब तक हम लोगों का दिल जीत नहीं लेते, तब तक हमारा संघर्ष खत्म नहीं होगा।’