रियो डि जेनेरियो । रियो में ओलंपिक खेलों के दौरान साइकलिंग स्टेडियम के बाहर एक तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. न्यूज एजेंसी रॉटर्स के अनुसार रियो में साइकिल ट्रैक के पास यह धमाका हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका साइकिलिंग के लिए बनी मेन ट्रैक के फिनिश लाइन के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बम को डिफ्यूज करते समय धमाका हुआ. कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अचानक से एक गोली मीडिया सेंटर की छत से आकर नीचे गिरी. हालांकि कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओलंपिक के मेजबान शहर रियो दि जिनेरियो में विस्फोट और गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद कहा कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं. स्वराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘रियो विस्फोट : भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में हैं और मुझसे लगातार संपर्क में हैं. सभी सुरक्षित हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal