Tuesday , January 7 2025

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या सात करोड के पार

jjमुंबई। नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का कहना है कि चार महीने में ही उसके ग्राहकों की संख्या 7. 24 करोड को लांघ गई है। रिलायंस जियो के रणनीतिक व आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया,‘ हमें हर दिन लाखों नये ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7. 24 करोड को लांघ गई।

‘ उल्लेखनीय है कि कंपनी की डेटा व वायस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक नि:शुल्क है। ठाकुर ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि कंपनी अपनी सेवाओं को कब से सशुल्क करेगी।

कंपनी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरआत की थी। जब रिलांयस इंडस्टरीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यथाशीघ्र 10 करोड ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा था।

ठाकुर ने कहा कि कंपनी अपनी कनेक्टिविटी सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन कई जगह इंटरकनेक्टिविटी का मुद्दा अभी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि जियो से एयरटेल नेटवर्क पर की जाने वाली फोन काल में ‘काल विफलता दर’ की दर 175 काल प्रति हजार है। नियमों के हिसाब से हजार काल में से पांच से अधिक काल विफल नहीं होनी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com