मुंबई। फिल्मी जगत की हसीना रवीना टंडन काफी समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद दोबारा एंट्री करने जा रही हैं।
एक्ट्रैस रवीना टंडन की फिल्म ‘द मदर’ को लेकर चर्चा में हैं । इसमें रेप की खौफनाक सीन के बारे में सोचकर 3 रात को रोते हुए बिताना पड़ा।
फिल्म ‘द मदर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रवीना का इस फिल्म में लीड रोल रही हैं। इस फिल्म में कई बलात्कार के सीन भी हैं।
रवीना का कहना है कि, ‘जब हमने सबसे खौफनाक सीन की शूटिंग की तो मैं तीन रातों तक सो नहीं पाई ।
उस समय हालत और बदतर हो गई जब इस सीन को दोबारा डब करना पड़ा।’इस सीन के बाद रवीना काफी तंग रहीं और कई रातें रो-रो कर गुजारी।
रवीना का कहना है कि यह बहुत दुखद था कि जिस समय हमने दिल्ली में शूटिंग खत्म की ठीक उसी तरह की घटना घट गई। जब हमने इसके बारे में अखबार में पढ़ा तो हम चौंक गए। जो हमने फिक्शन में शूट किया वो हकीकत में हो गया। यह बहुत ही अस्वभाविक बात थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal