मैदुगिरी। नाइजीरिया की वायुसेना की आेर से एक शरणार्थी शिविर पर की गई बमबारी में मरने वालों की संख्या 236 हो गई है।
बोर्नो प्रांत के स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बाबगाना मालारीमा ने कहा कि 234 मृतकों को राण इलाके में दफन किया गया जहां यह शिविर स्थित था। दो लोगों ने मैदुगुरी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बीते 17 जनवरी को बोको हराम के शरणार्थियों के शिविर पर बमबारी की गई थी। वायुसेना के अधिकारियों का कहना है कि यह बमबारी दुर्घटनावश हुई और जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal