Friday , January 3 2025

रेलवे की ओर से दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.

इनकी जानकारी रेल यात्रियों को होना बेहद जरूरी है. रेलवे की ओर से एक तरफ जहां कंप्यूट्रीकृत अरक्षण प्रणाली में सुधार कार्य के लिए कुछ समय के लिए पीआरएस सिस्टम को बंद करने की धोषणा की है वहीं जम्मू तवी से हजूर साबिह नांदेड के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है.

बंद रहेगी कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली, प्रभावित रहेगी 139 सेवा 

दिल्ली में कंप्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) में सुधार के काम के चलते 06 अक्टूबर को रात 11.45 बजे से अगले 3.25 घंटे के लिए पीआरएस संबंधी गतिविधियों को बंद रखा जाएगा. इस सेवा के बंद होने से रेलवे की पूछताछ सेवा 139 बंद रहेगी. वहीं इंटरनेट के जरिए टिकटों की बुकिं भी नहीं की जा सकेगी. इस दौरान कंपयूट्रीकृत आरक्षण प्रभावित रहने से टिकटों की बुकिंग भी प्रभावित होगी

रेलवे ने नांदेड के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से हजूर साहब नांदेड के बीच विशेष एसी स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी मात्र 1 फेरा लगाएगी. इस रेलगाड़ी को 07 अक्टूबर को जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से 16.05 बजे चलाया जाएगा. वहीं यह गाड़ी अगले दिन सुबह 3.10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से रह रेलगाड़ी सुबह 3.40 बजे रवाना अगले दिन सुबह लगभग 5.15 बजे यह गाड़ी नांदेड पहुंचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी पठानकोट, छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा छावनी, ग्वालियार, झांसी, बीना, हबीबगंज, इटारसी, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हंगोली, बसमत व पूर्णा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. यह रेलगाड़ी पूरी तरह से वातानुकूलित है. इस रेलगाड़ी में ज्यादातर डिब्बे 3 एसी के लगाए गए हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com