लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को हाल ही में लगाए गये रिकाॅर्ड 5 करोड़ पौधों की स्थिति का 10 दिन के अन्दर पता लगाकर, सूखे अथवा क्षतिग्रस्त पौधों के स्थान पर अविलम्ब नया पौधा लगाने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पौधा रोपण स्थलों पर जाकर पौधों की स्थिति का सत्यापन करें। यदि कोई पौधा सूख गया हो या क्षतिग्रस्त पाया जाय तो उसके स्थान पर तत्काल नया पौधा लगाना सुनिश्चित करें।