लखनऊ । उत्तेर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर चूहों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब रेलवे ने इन्हें मारने के लिए एक निजी कंपनी को 4.76 लाख रुपये की सुपारी दी है।रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक वर्ष में प्लेटफॉर्म पर मौजूद विक्रेताओं को इनसे लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं चूहों ने रेलवे के दस्तावेजों को कुतर कर भारी नुकसान पहुंचाया है,जिसका अभी अनुमान लगाना कठिन है। साथ ही चूहों ने यात्रियों को भी खासा परेशान किया है और आए दिन उनका बैग और कपड़े कुतर कर खराब कर देते हैं।बता दें कि तीन वर्षों में यह दूसरी बार है जब चूहों को मारने के लिए किसी निजी कंपनी को ठेका दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal