लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कार सवार बदमाशों ने कन्नौज जनपद से आयी कथावाचक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। चीख—पुकार सुनने के बाद ग्रामीणों ने कार का पीछा किया, पर हमलावर पकड़ में नहीं आ सके।उत्तर प्रदेश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। यहां काकोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कथावाचक अर्चना शास्त्री का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। ग्रामीणों ने युवती की चीखें सुनने के बाद कार का पीछा किया तो तेज गति कार निकल गयी। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंचे काकोरी थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने गांव वालों से बातचीत की और अपहृत युवती के पिता जोगेन्द्र की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगा दिया है। अपहरणकर्ता तीन की संख्या में बताये जाते हैं और उनकी सफेद कार की निशानदेही पर पुलिस लगी हुई है। वहीं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal