लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेंगू के लक्षणों के आधार पर शुक्रवार को भी पांच नए मरीज भर्ती किए गए।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ में अब तक 222 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार रात किंग जॉर्ज चिकित्सा विविद्यालय में उपचार के दौरान शाहजहांपुर निवासी 23 वर्षीय विनीत कुमार (23) ने दम तोड़ दिया। पांच दिन पहले उसे केजीएमयू के गांधी वार्ड के आईसीयू में एडमिट कराया गया था। परिजनों ने अनुसार उसे डेंगू हुआ था। इसके अतिरिक्त बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में तेज बुखार के साथ भर्ती 15 वर्षीय नीरज ने दम तोड़ दिया। शहर के सभी सरकारी अस्पतालों की इमर्जेन्सी और वार्डों के सारे डेंगू मरीज से भर गए हैं। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डा. हिमांशू ने बताया कि डेंगू उपचार के लिए नेशनल वेक्टर कण्ट्रोल प्रोग्राम की साइट पर जो गाइड लाइन दी गई, उसका पालन हर चिकित्सक को करना चाहिए। उपचार के दौरान फ्ल्यूड की मात्रा का सुनिश्ति रखना जरूरी है। डेंगू के मरीजों के उपचार के दौरान पाया गया कि उनकी मौत कम प्लेट्लेटस के कारण नहीं बल्कि शॉक सिंड्रोम के कारण अधिक होती है।
सहारा ने सेबी को जमा कराए 352 करोड़
नई दिल्ली। सहारा ने सेबी को 352 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं । सुप्रीम कोर्ट से सहारा ने पिछली सुनवाई में ये वादा किया था कि वो 16 सितंबर तक अतिरिक्त तीन सौ करोड़ रुपये जमा करा देगा । आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की दो बजे जिस बेंच के सामने सहारा सेबी मामले की सुनवाई लिस्टेड थी उसके एक जज जस्टिस एआर दवे की अनुपलब्धता की वजह से ये मामला आज की सुनवाई के लिए रजिस्ट्री हटा रहा था लेकिन सहारा के वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस की कोर्ट में इसे मेंशन कर दिया । ऐसी संभावना है कि दोपहर लंच के बाद इस मामले की सुनवाई हो ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal