Friday , January 3 2025
लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से सनसनी, हत्या कर लाशें फेंकने की आशंका

लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से सनसनी, हत्या कर लाशें फेंकने की आशंका

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार सुबह एक किमी. के दायरे में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस तीनों व्यक्तियों के ट्रेन से कटने की बात कह रही है, जबकि हालात देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल, शवों की पहचान के लिए पुलिस टीम लगी है।लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से सनसनी, हत्या कर लाशें फेंकने की आशंका

रायबरेली-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने एक आदमी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। लोग पुलिस को खबर करने के लिए बढ़े ही थे कि कुछ दूरी पर एक और आदमी का शव मिला। इसके बाद कुछ ही मीटर के अंतराल पर झाड़ियों में तीसरे व्यक्ति की लाश देख लोगों के होश ही उड़ गए। खबर मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। सीओ सदर शेषमणि उपाध्याय और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। 

सीओ ने बताया कि एक किमी. के अंदर ही तीनों शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर दो शव और ट्रैक के पास ही झाड़ियों में एक शव मिला है। इनमें से एक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी, जबकि दो अन्य की 25 से 30 के बीच होगी। उन्होंने कहा कि संभवत: तीनों की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है। लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से सनसनी, हत्या कर लाशें फेंकने की आशंकासीओ ने कहा कि शवों की पहचान कराई जा रही है। जल्द ही पूरा मामला सामने होगा। वहीं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि शवों का हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि तीनों की हत्या कर लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दी गई है। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com