रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार सुबह एक किमी. के दायरे में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस तीनों व्यक्तियों के ट्रेन से कटने की बात कह रही है, जबकि हालात देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल, शवों की पहचान के लिए पुलिस टीम लगी है।
रायबरेली-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने एक आदमी का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। लोग पुलिस को खबर करने के लिए बढ़े ही थे कि कुछ दूरी पर एक और आदमी का शव मिला। इसके बाद कुछ ही मीटर के अंतराल पर झाड़ियों में तीसरे व्यक्ति की लाश देख लोगों के होश ही उड़ गए। खबर मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। सीओ सदर शेषमणि उपाध्याय और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal