14 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे लॉर्ड्स में खेला जा रहा था. इस मैच में भारत की हार हुई थी लेकिन, मैच के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमे क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान में एक भारतीय लड़का एक लड़की को अनोखे अंदाज में प्रपोज कर रहा था. 
मैच के दौरान भारत जब गेंदबाज़ी कर रहा था, तभी युजवेंद्र चहल के ओवर के दौरान कैमरा एक कपल पर आकर रुका, तभी लड़के ने तुरंत उठकर पास में ही बैठीं अपनी प्रेमिका के सामने घुटने टेक कर उसे प्रोपोज़ किया, ये सारी घटना कैमरे मैं क़ैद हो गई, कपल के आस-पास बैठे हुए दर्शक भी कुछ देर तक उन्हें ही देखते रहे, फिर लड़की के ‘हाँ’ करने के बाद सबने तालियां बजाकर उस कपल का अभिवादन किया. इस लड़की का नाम चरण और लड़के का नाम पवन बताया जा रहा है. लड़की के हां करने के बाद गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल ने भी तालियां बजाईं.
दरअसल, हर लड़की चाहती है की उसे स्पेशल तरह से प्रपोजल मिले, इसलिए पवन ने भी इस तरह का ख़ास मौका ढूंढा, जो लड़की को अपने जीवन भर तक याद रहेगा. इस मैच में भारत की हार तो हुई, लेकिन इस वीडियो को देखकर भारतीय दर्शक काफी खुश नज़र आए.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal