नई दिल्ली । स्पेन के खिलाफ डेविस कप में भारतीय टीम के हार का क्रम जारी है। एकल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल स्पेन के मार्क लोपेज से 3-6, 6-1, 6-3 से हार गये। इस जीत के साथ ही स्पेन ने भारत पर 4-0 की बढ़त ले ली। इससे पहले, पहले दो एकल मुकाबलों में रामकुमार रामनाथन को फिलिसियानो लोपेज ने, साकेत माइनेनी को डेविड फेरर ने शिकस्त दी। वहीं युगल मुकाबले में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी की जोड़ी को राफेल नडाल और मार्क लोपेज की जोड़ी ने 4-6, 7-6 (2), 6-4, 6-4 से शिकस्त दी थी।