नई दिल्ली। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष और ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान द्वारा कथितरूप से की गई गैरकानूनी नियुक्ति को लेकर गुरुवार को उनके कार्य़ालय पर छापा मारा। एसीबी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल अमानतुल्ला खान के खिलाफ मिली शिकायत की जांच की जा रही है और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। एसीबी की टीम गुरुवार को दोपहर ढाई बजे वक़्फ़ बोर्ड के दरियागंज स्थित कार्यालय पहुंची।
दरअसल, आप विधायक अमानतुल्ला को केजरीवाल सरकार द्वारा गत मार्च महीने में ही दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड का काम काज सौंपा था और वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही उन गम्भीर घपलों के आरोप लगने शुरू हो गए । एसीबी के छापा को अमानतुल्ला ने काम में हस्तक्षेप करार देते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग की चाल करार दिया है। खान ने दावा किया कि भर्ती में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है।