Tuesday , January 7 2025

वाई-फाई नेटवर्क की चोरी पर इस तरह लगाएं रोक, मिनटों में बदले राउटर का पासवर्ड

अगर आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने वाई-फाई राउटर का पासवर्ड बदल सकेंगे। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसा रखा जाए जिसे कोई भी हैक न कर सके। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

  1. राउटर का ब्रैंड और मॉडल नंबर
  2. राउटर को कनफिगर करने के लिए यूआरएल लिंक (यूजर मैन्युअल पर आपको यूआरएल लिंक लिखा मिलेगा)
  3. पोर्टल पर कनफिगर करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड (डिफाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड admin होता है)
  4. एक लैपटॉप या मोबाइल फोन जो उसी वाई-फाई कनेक्शन से जुड़ा हो जिससे आपका राउटर जुड़ा है। LAN केबल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का ब्राउजर ओपेन करें।
  2. यूआरएल पर अपने राउटर का लिंक टाइप करें। उदाहरण के लिए अगर आप TP-Link राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यूआरएल में 192.168.1.1 टाइप करें और फिर इंटर कर दें।
  3. अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड को लॉग इन के लिए इंटर करें।
  4. अब Wireless Security ऑप्शन पर जाएं
  5. Wireless Security ऑप्शन पर जाने के बाद PSK Passphrase पर क्लिक करें और यहां अपना पासवर्ड टाउप करें।
  6. इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें और अपने राउटर को रीबूट कर दें।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com