अगर आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने वाई-फाई राउटर का पासवर्ड बदल सकेंगे। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि वाई-फाई का पासवर्ड कैसा रखा जाए जिसे कोई भी हैक न कर सके। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
स्टेप्स फॉलो करने से पहले कुछ बातों को जानना जरूरी है जैसे,
- राउटर का ब्रैंड और मॉडल नंबर
- राउटर को कनफिगर करने के लिए यूआरएल लिंक (यूजर मैन्युअल पर आपको यूआरएल लिंक लिखा मिलेगा)
- पोर्टल पर कनफिगर करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड (डिफाल्ट यूजरनेम और पासवर्ड admin होता है)
- एक लैपटॉप या मोबाइल फोन जो उसी वाई-फाई कनेक्शन से जुड़ा हो जिससे आपका राउटर जुड़ा है। LAN केबल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इन स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का ब्राउजर ओपेन करें।
- यूआरएल पर अपने राउटर का लिंक टाइप करें। उदाहरण के लिए अगर आप TP-Link राउटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यूआरएल में 192.168.1.1 टाइप करें और फिर इंटर कर दें।
- अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड को लॉग इन के लिए इंटर करें।
- अब Wireless Security ऑप्शन पर जाएं
- Wireless Security ऑप्शन पर जाने के बाद PSK Passphrase पर क्लिक करें और यहां अपना पासवर्ड टाउप करें।
- इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें और अपने राउटर को रीबूट कर दें।